Realme Narzo 60 Series 5G की लॉन्च डेट का आखिरकार खुलासा हो गया है। Realme ने 27 जून 2023 को ऐलान किया कि रियलमी नार्जो 60 प्रो 5जी और रियलमी नार्जो 60 5जी स्मार्टफोन 6 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। रियलमी नार्जो 60 प्रो 5जी और नार्जो 60 5जी स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो टीजर से संकेत मिले हैं कि इन फोन में हाल ही में लॉन्च हुए Realme 11 Pro Series की झलक दिखेगी।

Realme Narzo 60 Pro 5G इस सीरीज का प्रीमियम फोन होगा। रियलमी ने लॉन्च से पहले कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि कर दी है। कंपनी की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया पर रियलमी नार्जो 60 सीरीज 5जी के इन स्मार्टफोन को उपलब्ध कराया जाएगा। Pro वेरियंट को ‘लग्जरी वीगन टेक्स्चर्ड’ डिजाइन और 61-डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट मिलेगा।

‘Martian horizon’ डिजाइन वाला रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज फोन

Realme Narzo 60 सीरीज के 5जी फोन को ‘Martian horizon’ डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी द्वारा जारी एक टीजर इमेज से यह पता चला है। फोन को औरेंज कलर के बैक पैनल और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। अब यह देखना होगा कि रेगुलर रियलमी नार्ज़ो 60 5जी स्मार्टफोन,प्रो वेरियंट से कितना अलग होगा।

रियलमी ने फिलहाल यह बताया है कि रियलमी नार्जो 60 सीरीज के 5जी फोन में 2,50,000 से ज्यादा फोटो स्टोर हो सकेंगे। जबकि लीक में यह पता चला है कि हैंडसेट में 1 टीबी स्टोरेज मिलेगी।

गौर करने वाली बात है कि हाल ही में लॉन्च हुए Narzo N53 बजट फोन को भारत में 8,999 रुपये के दाम पर पेश किया गया है। इस फोन में 6.74 इंच डिस्प्ले दी गई है। इस हैंडसेट में Unisoc T612 चिपसेट और Realme UI T Edition सॉफ्टवेयर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग मिलती है। यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर व 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आता है।