Realme Narzo 50i Prime की बिक्री भारत में 22 सितंबर, 2022 से ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है। रियलमी का यह सस्ता फोन 23 सितंबर, 2022 से ऐमजॉन पर आम लोगों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम को 13 सितंबर को देश में लॉन्च किया गया था। बता दें कि यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो 10000 रुपये से कम में आता है। फोन में 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। जानें फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स, कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme Narzo 50i Prime price in India

रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का दाम 8,999 रुपये है। फोन ऐमजॉन पर डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।

Realme Narzo 50i Prime offers

रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम को SBI डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1000 रुपये तक छूट मिलेगी। वहीं प्राइम मेंबर्स अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए स्मार्टफोन खरीदते हैं तो 1,500 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर प्राइम मेंबर्स को 10 प्रतिशत तक (1,250 रुपये) की छूट मिल जाएगी। बता दें कि ऑनलाइन फोन लेने पर फोन के साथ फ्री ईयरफोन भी ऑफर किए जा रहे हैं।

Realme Narzo 50i Prime specifications

रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 3 व 4 जीबी रैम और 32 व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर दी गई वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। रियलमी के इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल बैटरी चार्ज के साथ फोन से 4 दिन का ऑडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 164 x 76 x 9 मिलीमीटर और वज़न करीब 182 ग्राम है।