Realme ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन नार्ज़ो 50आई प्राइम लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 50i Prime कंपनी का नया एंट्री-लेवल फोन है और इसे कंपनी ने 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। इस लेटेस्ट फोन के ‘stage light design’ का रियलमी काफी प्रचार कर रही है। नया स्मार्टफोन, रियलमी नार्ज़ो 50i हैंडसेट का ही ‘Lite’ वर्जन है। जानें रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme Narzo 50i Prime Price in India

रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,999 रुपये है।

ऐमजॉन प्राइम मेंबर 22 सितंबर, दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया से रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम खरीद सकेंगे। फोन की ओपन सेल 23 सितंबर, दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट, ऐमजॉन, रिलायंस और बड़े रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। फोन को डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Realme Narzo 50i Prime Specifications

रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन Realme UI R Edition सॉफ्टवेयर पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 11 वर्जन पर बेस्ड है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 50i में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

बता दें कि रियलमी भारत में 16 सितंबर को Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।