Realme GT 2 सीरीज़ और Realme Narzo 50 इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके बारे में रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठन ने अपने लेटेस्ट आक्स मी एनीथिंग सेशन के दौरान दी। रियलमी ने अपने रियलमी GT2 और रियलमी GT 2 Pro स्मार्टफोन को बीते महीने ही चाइना में लॉन्च किया है। ऐसे में काफी दिनों से उम्मीद की जा रही थी कि, कंपनी इन स्मार्टफोन को जल्द ही इंडिया में लॉन्च कर सकती है।

Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने भारत में Realme GT 2 सीरीज के भारत लॉन्च को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुआ कहा, “रियलमी जीटी 2 सीरीज़ हमारे सबसे बहु प्रतीक्षित डिवाइस में से एक है। तो चिंता मत कीजिए दोस्तों लॉन्च काफी नज़दीक है।”

रियलमी जीटी2 स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट पिछले महीने गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिए थे। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन ने हाल ही में ब्यूरो ऑफ इडिंयन स्टैंडर्ड से सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro दोनों ही फोन चीन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो चुके हैं।

रियलमी GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन – ये स्मार्टफोन 6.67 इंच की डिस्पे के साथ आ सकता है। इसमें फ्रंट में 32MP कैमरा और रियर में 50Mp+50MP+2MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, केवल 173gm है इसका वजन, जानिए कीमत और फीचर्स

वहीं इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 128जीब स्टोरेज मिलेगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर रन करेगा। वहीं इसमें 5000mAh का बैटरी पैक मिलेगा।