Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में रियलमी ने कुछ दिनों पहले ही जानकारी शेयर की थी। अब मिड-रेंज रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि ऐमजॉन इंडिया पर कर दी गई है। हालांकि, अभी हैंडसेट की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऐमजॉन पर बनी माइक्रोसाइट से पता चला है कि इस सीरीज में स्टैंडर्ड रियलमी नार्ज़ो 50 5G और रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।
ऐमजॉन पर बनी Realme Narzo 50 Pro 5G के लिए बनी माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि इस फोन में सेगमेंट का सबसे फास्ट 5G प्रोसेसर होगा। इसके अलावा दावा किया गया है कि फोन में इस सेगमेंट में बेस्ट कूलिंग टेक्नॉलजी दी जाएगी। माइक्रोसाइट से Realme Narzo 50 Pro 5G के फ्रंट व्यू के लुक का भी पता चला है।
रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G में सेल्फी कैमरे के लिए ऊपर की तरफ सिंगल-पंच होल कटआउट दिया जाएगा। ऐमजॉन पर तस्वीर में डिवाइस का ब्लू कलर वेरियंट देखा जा सकता है। लेकिन इससे पहले आई खबरों में पता चला था कि रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G को ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में लाया जाएगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G specifications
रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ एमोलेड पैनल होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है। खबरों के अनुसार, डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 6 जीबी तक रैम दी जाएगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड रियलमी यूआई 3 के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
इससे पहले आईं खबरों में पता चला है कि फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी दी जाएगी। कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन को भारत में तीन रैम व स्टोरेज वेरियंट में लाया जा सकता है।