Realme ने पिछले महीने नार्ज़ो 50 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए थे। Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन इस सीरीज के लेटेस्ट फोन हैं। Realme Narzo 50 Pro 5G की बिक्री देश में 26 मई से शुरू होनी थी लेकिन कंपनी ने सेल पोस्टपोन कर दी थी। अब नए नार्ज़ो 50 प्रो 5जी को देश में शुक्रवार को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
नार्ज़ो 50 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर और एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग और 48MP कैमरे जैसे फीचर्स हैं। आइये आपको बताते हैं रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G की कीमत, लॉन्च ऑफर्स, उपलब्धता, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Realme Narzo 50 Pro 5G Price
रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,999 रुपये है। स्मार्टफोन की बिक्री ऐमजॉन व रियलमी स्टोर्स पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत रियलमी ने ऐलान किया है कि HDFC क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट मिल जाएगी।
Realme Narzo 50 Pro 5G Specifications
नार्ज़ो 50 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ एसएमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले पर बीच में पंच होल नॉच के साथ एक सेल्फी शूटर दिया गया है। नई नार्ज़ो डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर है जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G68 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6 व 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज 128 जीबी है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI के साथ आता है।
रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
नए नार्ज़ो 50 प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W Dart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में डॉल्बी एटमस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। नार्ज़ो 50 प्रो 5G हाइपर ब्लैक और हाइपर ब्लू कलर में आता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2 × 73.3 × 7.99 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है।