रियलमी अपना Realme Narzo 50 स्मार्टफोन इस महीने के आखिर में इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये स्मार्टफोन रियलमी Narzo 50 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं आने वाले दिनों में कंपनी Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का अनाउंसमेंट कर सकती है। आइए जानते हैं Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की संभावित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की कीमत – रियलमी Narzo 50 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। जिसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिल सकती है। वहीं अमेजन पर पोस्ट किए गए टीजर के अनुसार Realme Narzo 50 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Gray और Green में मिलेगा।
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Narzo 50 स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये हो सकती है। इसके साथ ही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Narzo 50 स्मार्टफज्ञेन की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है।
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन – रियलमी के अपकमिंग Narzo 50 और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन में साइड-माउटेंन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ पंच होल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच की फुल HD+ डिस्पेल मिलेगी। जिसका रिजाल्यूशन रेट 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेशिंग रेट 120HZ होगा।
वहीं Realme Narzo 50 के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा की बात रकें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो 48MP प्राइमरी लैंस, 2MP माइक्रो लैंस और 2MP ट्राटरी लैंस के साथ होगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Realme Narzo 50 Pro के कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी लैंस, 8MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल लैंस और 2MP का माइक्रो लैंस कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं ये दोनों ही स्मार्टफोन मीडियरटेक डाइमेस्टियी 720 चिप सेट, 1.6GHz ओक्टा कोर चिपसेट पर रन करेंगे। रियलमी इन दोनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी पैक देगी जो फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेंगे।