Best Smartphones under 15000: इस साल मिड-रेंज सेगमेंट में कई हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अपने नए Mobile फोन्स भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं। 16 अक्टूबर से Flipkart Sale तो वहीं 17 अक्टूबर से Amazon Sale शुरू होने वाली है, ऐसे में यदि आप भी 15000 रुपये के बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हम आज आपको 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Realme Narzo 20 Pro Price in India: रियलमी की नार्जो सीरीज़ का पहला प्रो वेरिएंट है- रियलमी नार्जो 20 प्रो। इस फोन में गेमिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के साथ इस्तेमाल किया गया है। नार्जो 20 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स: माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है।

फोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसका 48 मेगापिक्सल AI प्राइमरी कैमरा सेंसर, 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस, एक रेट्रो पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। 4,500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 7 Price in India

नार्जो 20 प्रो की तरह रियलमी 7 में भी मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट मिलेगा और इसके बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। बता दें की इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है।

माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

Redmi Note 9 Pro Price in India

Xiaomi के इस Redmi Phone को इस साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है।

रेडमी मोबाइल के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग के लिए अच्छा है।

फोन के पिछले हिस्से में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M21 Price in India

ये फोन उन यूज़र्स के लिए है जिनका फोकस गेमिंग से ज्यादा कंटेंट पर होता है। Samsung M21 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15999 रुपये खर्च करने होते हैं।

Best Mobiles under 15000: फीचर्स

फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Poco M2 Pro Price in India

याद करा दें की इस साल जुलाई में पोको एम2 प्रो को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था। पोको एम2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 13,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Apple Diwali Offer: इस iPhone मॉडल को खरीदने पर फ्री मिलेंगे AirPods, जानें डिटेल्स

वहीं, इस Poco Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

इस फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar PVC Card Online: घर बैठे 50 रुपये में ऑनलाइन बनवाए अपना आधार पीवीसी कार्ड, ये है तरीका

फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

फोन के बैक पैनल में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है। अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, यह प्रीलोडेड नाइट मोड सपोर्ट करता है।