Realme Narzo 20 Next Sale Date: आप भी अगर 12 हजार रुपये से कम बजट में नया फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको इस प्राइस रेंज़ में आने वाले इस Realme Mobile फोन की अगली Flipkart सेल के बारे में जानकारी देंगे। आइए आपको रियलमी नार्जो 20 की अगली सेल तारीख, कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme Narzo 20 Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। रियलमी फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Narzo 20 Processor, रैम और स्टोरेज: रियलमी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
बैटरी क्षमता: रियलमी नार्जो 20 में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा डिटेल्स
फोन के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.3 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी कैमरा के लिए एआई ब्यूटी, एचडीआर और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए है।
Realme Narzo 20 Price in India
इस रियलमी फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये और इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,499 रुपये है। रियलमी नार्जो 20 के दो कलर वेरिएंट हैं, ग्लोरी सिल्वर और ब्लू।

नार्जो 20 की अगली सेल तारीख के बारे में जानकारी फ्लिपकार्ट में दिए बैनर के जरिए पता चली है। बता दें की बैनर पर सोमवार लिखा नज़र आ रहा है यानी 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।