Realme 6i Price, Realme 6i Alternatives: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने latest smartphone रियलमी 6आई को उतारा है। इस लेटेस्ट Realme Mobile फोन को मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme Mobile Price की बात करें तो रियलमी 6आई की कीमत 12,999 रुपये है। इस प्राइस सेगमेंट में Realme 6i को मार्केट में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Poco M2 Pro Price in India

हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ पोको एम2 प्रो भी एक प्रतिद्वंद्वी और अल्टरनेटिव के रूप में देखा जा सकता है। Poco Phone के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है। इस हैंडसेट की कीमत रियलमी 6आई के आसपास है और फीसर्स मिलते जुलते।

डिस्प्ले: इस Poco Mobile में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।

दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन भी मिलते जुलते हैं, दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP के हैं और दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं।

इस फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रसोसेर दिया गया है, ये एक पावरफुल प्रोसेसर है, ऐसे में इस फोन को रियलमी 6आई में दिए मीडियाटेक हीलियो जी90टी का अल्टरनेटिव माना जा सकता है।

Redmi Note 9 Price in India

Redmi Mobile Price की बात करें तो रेडमी नोट 9 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13499 रुपये है।

Redmi Note 9 पहले से ही रियलमी नार्जो का प्रतियोगी है। इस Redmi Smartphone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर, 5020 एमएएच की बैटरी जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर थोड़ा मिलता जुलता है और ये यूजर को क्रिस्प एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आते हैं।

POCO X2 Price in India

इस लिस्ट में एक और फोन है जो पोको ब्रांड का है और वो है पोको एक्स2। इस फोन की कीमत बेशक रियलमी 6आई की तुलना में थोड़ी अधिक है लेकिन इस दमदार स्मार्टफोन को Realme 6i के अल्टरनेटिव के रूप में देखा जा सकता है।

इस फोन में 64MP कैमरा सेंसर और 6.67 इंच डिस्प्ले मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, कीमत बेशक रियलमी फोन से आपको ज्यादा लगेगी लेकिन फोन में कई और भी शानदार मिलते है।

Samsung Galaxy M31S

सैमसंग गैलेक्सी एम31स स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई को लॉन्च होगा। इस फोन को भी रियलमी 6आई के अल्टरनेटिव के रूप में देखा जा सकता है।

फिलहाल ये बात कंफर्म है की आगामी Samsung Mobile फोन एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसके अलावा कैमरा सैमसंग सिंगल-टेक फीचर सपोर्ट करेगा। इस फीचर की मदद से सिंगल शॉट के जरिए मल्टीपल फोटोज़ क्लिक की जा सकती हैं। ऐसे में इस फोन को ज्यादा पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ उतारने की तैयारी है।

Realme Narzo 10A Price in India

अगर आप रियलमी 6आई का अल्टरनेटिव फोन तलाश रहे हैं तो Realme का बजट स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 10 पर भी आप विचार कर सकते हैं। ये Realme Phone कम कीमत पर शानदार फीचर्स प्रदान करता है, ये हैं रियलमी स्मार्टफोन के कुछ बेस्ट फीचर्स।

Realme Narzo 10A Specifications

डिस्प्ले: रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है।

Realme Narzo 10A Processor: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है लेकिन फिर भी इसकी तुलना रियलमी 6आई में दिए हीलियो जी90टी से की जा सकती है।

कैमरा: ये एक ऐसा सेगमेंट है जहां रियलमी नार्जो कंपनी के रियलमी 6आई से थोड़ा कमज़ोर या मात खाता नज़र आएगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि रियलमी नार्जो 10ए का प्राइमरी कैमरा सेंसर 12MP का है तो वहीं, रियलमी 6आई में 48MP कैमरा सेंसर मिलता है।

ये हैं Reliance Jio के 2GB डेटा वाले प्लान्स, देखें पूरी लिस्ट

Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, खरीदने से पहले जानें 5 बेस्ट फीचर्स