Realme Narzo 10A Price, Realme Mobile, smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपने दो budget smartphones रियलमी नार्जो 10ए और रियलमी सी3 (Realme C3 Price) की कीमत में इज़ाफा कर दिया है। याद दिला दें कि आज ही रियलमी नार्जो 10ए के नए 4 जीबी रैम वेरिएंट (realme narzo 10a 4gb ram price) को भारत में 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। आइए आपको रियलमी नार्जो 10ए और रियलमी सी3 की भारत में नई कीमत की जानकारी देते हैं।
Realme Narzo 10A Specifications
डिस्प्ले: रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।
सॉफ्टवेयर: हैंडसेट एंड्रॉयड10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है।
realme narzo 10a processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।
फोन को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।कनेक्टिविटी: रियलमी नार्जो 10ए में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 4जी एलटीई सपोर्ट है। बता दें कि नार्जो 10ए में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा।
बैटरी क्षमता: रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि नार्जो 10ए में आपको रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Realme Narzo 10A Price in India Flipkart
Realme Mobile Price की बात करें तो रियलमी नार्जो 10ए के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस रियलमी स्मार्टफोन को अब 8,499 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 10A Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो नार्जो 10ए के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे हैं, इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 2MP के दो कैमरे सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा सेंसर मिलेगा।
Realme C3 Features
डिस्प्ले: रियलमी सी3 में 6.52 इंच मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, बता दें कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। यह फोन रियलमी यूआई (Realme UI) पर चलता है।
Realme C3 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 12nm एआई प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी52 जीपीयू है। रियलमी ब्रांड के इस फोन में यूजर को तीन स्लॉट मिलेंगे, डुअल नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, बता दें कि यह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Realme C3 Price in India Flipkart
रियलमी सी3 (budget smartphone under 10000) की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोरी की गई है। इस फोन का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 7,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये तो वहीं इस फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये खर्च करने होंगे।
Realme C3 Camera
रियलमी सी3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। रियर कैमरा की बात करें तो यह 4x ज़ूम और फास्ट PDAF फोकस के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP एआई ब्यूटी सेल्फी कैमरा मिलेगा।कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो रियलमी फोन में ड्यूल मोड म्यूजिक शेयर, फोक्स मोड और थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट फीचर भी है।
Vodafone दे रही इन प्लान्स के साथ 5GB तक फ्री डेटा, ऐसे उठाएं फायदा