Realme Narzo 10A Flipkart Sale, best phone under 10000: आप भी अगर नया budget smartphone खरीदने का कर रहे हैं विचार तो आज हैं Realme ब्रांड के 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी वाले इस रियलमी मोबाइल की फ्लिपकार्ट सेल। सेल शुरू होने से पहले जानें, फोन के बेस्ट फीचर्स, कीमत और फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बारे में।

Realme Narzo 10A Price in India Flipkart, सेल तारीख

Realme Mobile Price की बात करें इस फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,499 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, सो ब्लू और सो व्हाइट। नार्जो 10ए की अगली सेल फ्लिपकार्ट पर 12 जून दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Realme Narzo 10A Specifications

डिस्प्ले: रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी क्षमता: रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि नार्जो 10ए में आपको रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: रियलमी नार्जो 10ए में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 4जी एलटीई सपोर्ट है। बता दें कि नार्जो 10ए में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा।

सॉफ्टवेयर: हैंडसेट एंड्रॉयड10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है।

Flipkart Offers

रियलमी नार्जो 10ए के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट है। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।


Realme Narzo 10A: जानें, Realme Mobile के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Realme Narzo 10A Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो नार्जो 10ए के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे हैं, इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 2MP के दो कैमरे सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा सेंसर मिलेगा।

48MP कैमरा वाले Redmi Note 9 की आज पहली Amazon Sale, जानें बेस्ट फीचर्स और कीमत

1000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A21s का ये वेरिएंट, अब इतने में खरीदें