upcoming smartphones in india, Realme, Vivo, Poco: Coronavirus के चलते कई लॉन्च इवेंट टाल दिए गए थे लेकिन अब ऑरेंज और ग्रीन जोन में राहत मिलने के बाद Xiaomi ने Mi 10, Mi Box 4K और Mi True Wireless earphones 2 को लॉन्च किया है। शाओमी के बाद अब इस हफ्ते रियलमी, वीवो, Honor और पोको ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन्स Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A के अलावा Vivo V19, Honor 9X Pro और Poco F2 Pro को लॉन्च किया जाना है। आइए आपको लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी जरूरी डिटेल्स बताते हैं।
Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A Launch Date in India
अंतत: इंतज़ार कल यानी 11 मई को खत्म होने वाला है, रियलमी भारत में अपनी नार्जो सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने वाली है। याद करा दें कि पहले इस सीरीज़ को भारत में मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉन्च इवेंट को टाल दिया गया था।
रियलमी ऑनलाइन इवेंट के जरिए भारत में अपनी Realme Narzo 10 series को लॉन्च करेगी। आप भी घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Youtube और Facebook चैनल पर देख सकेंगे।
लॉन्च से पहले कंपनी रियलमी नार्जो 10 और नार्जो 10ए से संबंधित कुछ अहम जानकारियों से पर्दा उठा चुकी है। रियलमी नार्जो 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप तो वहीं रियलमी नार्जो 10ए के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि नार्जो 10 में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, यह क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। Realme Narzo 10 Price in India और Realme Narzo 10A Price in India से पर्दा उठना अभी बाकी है।
Vivo V19 Launch Date in India
हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो भी अब भारत में 12 मई को अपने वीवो वी19 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन पहले मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोविड 19 के चलते लॉकडाउन होने की वजह से लॉन्च इवेंट संभव नहीं हो सका।
Vivo ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन कंपनी के वीवो वी17 का अपग्रेड वर्जन होगा। वीवो के आगामी फोन में आपको कुछ प्रमुख अपग्रेड देखने को मिलेंगे जैसे कि डुअल पंच होल कैमरा, ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले और इंप्रूव्ड कैमरा। बता दें कि वीवो ने फिलहाल Vivo V19 Price in India या फिर फोन से संबंधित अन्य कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की है।
Honor 9X Pro Launch Date in India
Huawei का सब-ब्रांड हॉनर भी भारत में अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 9एक्स प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में कंपनी की खुद की एप गैलरी होगी, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) शामिल नहीं होगा।
कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिश, ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, किरिन 810 प्रोसेसर, 6.59 इंच हॉनर फुल व्यू डिस्प्ले, 4000 mAh बैटरी और लिक्विड कूलिंग सिस्टम है। Honor 9X Pro Price in India से पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठाया जाएगा।
Poco F2 Pro Launch Date
पोको ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन पोको एफ2 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह आगामी फोन 12 मई को लॉन्च किया जाएगा।
यह कंपनी का दूसरा फोन है जिसे ग्लोबल मार्केट में Poco F1 के बाद उतारा जाएगा। कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि पोको एफ2 प्रो एक पावरफुल डिवाइस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
फिलहाल इस संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि पोको एफ2 प्रो को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं। याद करा दें कि कुछ समय पहले पोको ब्रांड ने भारत में अपने Poco X2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
20,000 रुपये से कम में Samsung के 6000 mAh बैटरी वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
COVID-19 India Tracker Live: नहीं थम रहा Corona का कहर, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी