Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A Launch Date in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo का सब-ब्रांड रियलमी भारत में अपनी नई रियलमी नार्जो सीरीज़ को उतारने की तैयारी में है। Realme ने रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख से पर्दा तो उठाया ही है लेकिन साथ ही फोन
Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A स्मार्टफोन को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आगामी रियलमी स्मार्टफोन्स के लिए अलग से एक पेज़ बनाया गया है।
इस पेज़ पर आगामी रियलमी नार्जो सीरीज़ के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी को साझा किया गया है। पता चला है कि लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Phone) में गेमिंग-सेंट्रिक चिपसेट के अलावा 5000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी, फोन क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएंगे।
बैटरी 39 दिनों तक का स्टैंडबॉय टाइम भी प्रदान करेगी। आगामी स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन की भी थोड़ी झलक देखने को मिली है। Realme Narzo 10 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे तो वहीं, Realme Narzo 10A के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिली है।
रियलमी नार्जो 10 का डिज़ाइन कंपनी के लेटेस्ट रियलमी 6आई (Realme 6i) से मिलता जुलता नज़र आ रहा है। फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत होगा।
Realme Narzo 10 स्मार्टफोन कंपनी के रियलमी 6आई का ही अवतार लगता है। याद करा दें कि रियलमी 6आई को कुछ समय पहले म्यांमार में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन रियलमी सी3 (Realme C3) के इंडोनेशिया वर्जन का अवतार लगता है।
Flipkart Big Shopping Days: Realme 5 Pro समेत इन रियलमी स्मार्टफोन्स पर है बंपर डिस्काउंट
Reliance Jio के डेटा वाउचर्स हुए फायदेमंद, अब मिलेगा दोगुना डेटा के साथ और भी बहुत कुछ