Realme Narzo 10 Next Sale Date: आपका भी बजट 12 हजार रुपये से कम और आप इस प्राइस सेगमेंट में 48MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हम आज आपको हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme के 5,000 mAh बैटरी वाले रियलमी नार्जो 10 की अगली सेल तारीख के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Realme Narzo 10 Specifications

सॉफ्टवेयर: रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 10 (Android 10 smartphones) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) पर काम करता है।

डिस्प्ले: रियलमी नार्जो 10 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।

Realme Narzo 10 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Realme Phone में मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू, 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: रियलमी नार्जो 10 में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए रियलमी स्मार्टफोन (realme smartphone) में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ए-जीपीएस, 4जी एलटीई सपोर्ट है।

Realme Narzo 10 Price in India Flipkart

रियलमी नार्जो 10 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Realme Mobile का सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया गया था। फोन की अगली सेल अब 28 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, दैट ग्रीन, दैट व्हाइट और Realme Narzo 10 That Blue।

 Realme Narzo 10 Next Sale Date

Realme Narzo 10 Next Sale Date: जानें, Realme Mobile के बारे में (फोटो-रियलमी डॉट कॉम)

Realme Narzo 10 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी नार्जो 10 के बैक पैनल में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25, 2MP मोनोक्रोम पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा सेंसर मिलेगा।

Vodafone का नया प्लान, अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग और Amazon Prime समेत ढेरों अन्य बेनिफिट्स

Honor का पहला लैपटॉप MagicBook 15 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें जरूरी डिटेल्स