Realme Narzo 10, Narzo 10A Price, Specifications, India Launch Highlights: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने भारत में रियलमी नार्जो 10 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की लेटेस्ट रियलमी नार्जो 10 सीरीज़ के अंतर्गत रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए को उतारा गया है। रियलमी नार्जो सीरीज़ के अंतर्गत उतारे गए रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या हैं, आइए जानते हैं।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो बता दें कि Realme Narzo 10 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरे सेटअप तो वहीं ग्राहकों को रियलमी नार्जो 10ए के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे मिलेंगे रियलमी पहले ही इस बात से पर्दा उठा चुकी है नार्जो 10 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। बैटरी क्षमता की बात करें तो नार्जो 10 में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करेगी और यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी।

प्रोसेसर और बैटरी क्षमता के अलावा रियलमी नार्जो 10 सीरीज़ के आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी नार्जो 10 स्मार्टफोन को लेकर यह जानकारी भी सामने आ चुकी है कि इस फोन के पिछले हिस्से में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Lockdown के कारण Realme Narzo 10 series को ऑनलाइन लॉन्च किया जा रहा है।

Live Blog

Highlights

    14:03 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10A: कनेक्टिविटी

    कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी नार्जो 10ए में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ग्लोनॉस, Beidou, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4 x 75.0 x 8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है।

    13:30 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10, Narzo 10A Sale: जानें सेल तारीख

    रियलमी नार्जो 10 सीरीज़ के अंतर्गत उतारे गए नार्जो 10 स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में 18 मई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वहीं, नार्जो 10ए स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में 22 मई को शुरू होगी। इन लेटेस्ट Realme Phones की बिक्री रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी।

    13:04 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10 Price in India, Narzo 10A Price in India

    फीचर्स के बात अब बात करते हैं रियलमी नार्जो 10ए और नार्जो 10 के भारत में कीमत की। भारत में नार्जो 10ए के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये तय की गई है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्जो 10 का 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि दोनों ही Realme Mobiles के सिंगल वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं।

    13:01 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10 Series: जानें, Realme Narzo 10 Specifications

    रियलमी नार्जो 10 सीरीज़ के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के भारत में दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, That green और That white। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Realme Phone में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ 128 जीबी स्टोरेज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप ( इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस, 4cm मैक्रो लेंस, B&W पोर्ट्रेट लेंस) है। फोन 18 वॉट क्विक चार्जर, रिवर्स चार्जिंग, जान फूंकने के लिए 5000 mAh बैटरी, यूएसबी टाइप-सी और सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस है।

    12:53 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10A Specifications

    रियलमी 10ए से पर्दा उठा दिया गया है, इस फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा रियलमी लोगो दिया गया है। इसके अलावा फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू और व्हाइट वेरिएंट। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, मिनी ड्रॉप नॉच है। यह ड्यूड्रॉप की तुलना में 30 प्रतिशत तक छोटी है। रियलमी नार्जो 10ए में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है।

    कंपनी का दावा है कि जो भी यूजर PUBG या अन्य ग्राफिक्स हेवी गैम्स खेलते हैं उन्हें इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस मिलेगी। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 5000 mAh बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, पोर्ट्रेट लेंस, मैक्रो लेंस दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

    यह लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पलैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। फोन में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 कार्ड स्लॉट है, इसका मतलब आप एक साथ दो नैनो सिम और एक कार्ड लगा सकेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

    12:29 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10, Narzo 10A Price in India

    रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। Realme ब्रांड के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी भिड़ंत Redmi, Poco समेत अन्य स्मार्टफोन्स से होगी। स्पेसिफिकेशन को देखने से इस प्रतीत होता है कि रियलमी नार्जो 10 की कीमत नार्जो 10ए की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अगले कुछ ही देर में इन रियलमी स्मार्टफोन्स की कीमत से पर्दा उठा जाएगा।

    12:14 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10A Specifications

    रियलमी ने अपने आगामी नार्जो 10ए से संबंधित ज्यादा जानकारी से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह रियलमी स्मार्टफोन Narzo 10 की तुलना में सस्ता होगा। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि रियलमी फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे होंगे।

    Realme का दावा है कि नार्जो 10 शानदार परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। टीज़र में रियलमी नार्जो 10 दिखने में realme power bank जैसा लग रहा है जिसके बैक पैनल पर एक बड़ा लोगो है।

    11:53 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10 Specifications

    आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी अपने आगामी रियलमी नार्जो 10 के कुछ प्रमुख फीचर्स को कंफर्म कर चुकी है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हीलियो जी80 चिपसेट और Realme UI सॉफ्टवेयर होगा।

    5000 mAh बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। लॉन्च के बाद Realme Narzo 10 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    11:21 (IST)11 May 2020
    Realme Narzo 10 Series Live Streaming: ऐसे देखें घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग

    देशभर में कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू है, ऐसे में हैंडसेट निर्माता कंपनियां ऑनलाइन ही हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। आज Realme Narzo 10A, Narzo 10A को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। आप भी घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें कि इवेंट की स्ट्रीमिंग Realme के आधिकारिक YouTube और Facebook चैनल पर होगी।