Realme Narzo 10A, Realme Narzo 10 Launch Date in India: ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी की आगामी रियलमी नार्जो सीरीज़ की नई लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी गई है। Realme ने ट्वीट के जरिए नई लॉन्च तारीख की जानकारी दी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन्स भारत में 11 मई को लॉन्च किए जाएंगे। याद करा दें कि पहले रियलमी नार्जो 10 सीरीज़ को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन Coronavirus Lockdown के कारण लॉन्च इवेंट को टाल दिया गया था।
Realme Narzo 10 series Live Streaming
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए का लॉन्च इवेंट 11 मई दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। आप भी घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें कि इवेंट की स्ट्रीमिंग रियलमी के आधिकारिक YouTube चैनल पर होगी। रियलमी ने बताया कि लॉन्च प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए होगी।

Realme Narzo 10, Narzo 10A: जानें, Narzo 10 series के बारे में (फोटो- ट्विटर/ रियलमी)
Realme Narzo 10 Specifications (उम्मीद)
अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार, रियलमी नार्जो 10 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। नार्जो 10 को लेकर कंपनी पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए मिलेगी।
Realme Narzo 10A Specifications (उम्मीद)
रियलमी नार्जो 10ए में 6.5 इंच एचडी+ स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट, 5000 mAh बैटरी और तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। रियलमी नार्जो 10ए के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 12MP का हो सकता है।
COVID-19 India Tracker Live: कोरोना का कहर जारी, संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी
7000 रुपये से कम में Nokia, Realme और Xiaomi के दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स, देंखे लिस्ट