Realme Narzo 10, upcoming smartphones in india: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी भारत में अपनी नई नार्जो सीरीज़ के अंतर्गत रियलमी नार्जो 10 और रियलमी नार्जो 10ए को लॉन्च करने की तैयारी में है। इन लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Mobile) को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले Realme Narzo 10 के कुछ कैमरा डिटेल कंफर्म हो गए हैं।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में ट्वीट कर रियलमी नार्जो 10 के कैमरा डिटेल की जानकारी को साझा किया है। उन्होंने बताया कि इस लेटेस्ट और आगामी रियलमी फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का होगा।
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि Realme Narzo 10A के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट बैक पैनल मिल सकता है।
दोनों ही नए रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme phones) वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच के साथ उतारे जा सकते हैं। माधव सेठ ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी साझा किया है जिसमें 48MP लिखा नज़र आ रहा है।
Realme Narzo 10 स्मार्टफोन कंपनी के रियलमी 6आई का ही अवतार लगता है। याद करा दें कि रियलमी 6आई को कुछ समय पहले म्यांमार में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्जो 10ए स्मार्टफोन रियलमी सी3 (Realme C3) के इंडोनेशिया वर्जन का अवतार लगता है।
Realme Narzo 10 price in India (उम्मीद)
हाल ही में एक टिप्स्टर ने रियलमी नार्जो 10 की भारत में कीमत को लेकर जानकारी दी थी। इस हैंडसेट का दाम 15,000 रुपये से कम होगा। टिप्स्टर ने दावा किया है कि आगमी रियलमी स्मार्टफोन (Realme Phone) में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा।
6000 mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M21 की पहली सेल आज, जानें खूबियां और कीमत
Airtel vs Jio vs Vodafone: हर रोज 3GB डेटा वाले प्लान्स, कीमत 249 रुपये से शुरू