Realme Mobile phone under 13000 price in india: Xiaomi के Redmi के बाद भारतीय मोबाइल बाजार में दस्तक देने वाले रियलमी ब्रांड के भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरो विकल्प मौजूद हैं। इस रेंज में आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000 एमएएच की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। यह फ्लिपकार्ट और स्थानीय बाजार पर भी मौजूद हैं।

इससे पहले हमने बताए थे रियलमी के 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10,000 से लेकर 13,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले फोन के बारे में। इस रेंज में आपको Realme 7i, Realme narzo 20, Realme c15, Realme 3i, Realme 3 स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः मार्च महीने में लॉन्च हुए 25 से अधिक फोन

रियलमी 7आई प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रियलमी 7 आई फ्लिपकार्ट पर 11999 रुपये में मौजूद है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 5000 एमएएच लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आता है, जो 18 वाट के क्विक चार्ज से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 64+8+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है, जबकि 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

रियलमी नारजो 20 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रियलमी नारजो 20 में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसे फ्लिपकार्ट से 11499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर, 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो 48+8+2 मेगापिक्सल के सेंसर है, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः Jio दे रहा है 700GB से अधिक डाटा और फ्री में हॉटस्टार, जानें रिचार्ज

रियलमी सी15 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रियलमी सी15 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 10999 रुपये है। इस कीमत में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि यह पोन 6.52 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जो 13+8+2+2 लेंस है। जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

रियलमी 3आई प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रियलमी 3आई को फ्लिपकार्ट से 10499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4230 एमएएच की बैटरी के संग आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। जबकि 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

रियलमी 3 प्राइस और स्पेसिफिकेशन

रियलमी 3 के स्पेसिफिकेशन लगभग रियलमी 3आई के समान हैं। इसमें अंतर प्रोसेसर का है। रियलमी 3आई फोन में मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, जबकि रियलमी 3 में मीडियाटेक हेलियो पी70 ऑक्टाकोर 2.1 गीगाहर्टज का प्रोसेसर दिया है। इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।