Realme CEO Tweets from iPhone: विभिन्न एंड्रॉइड स्मार्टफोन कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर iPhone का इस्तेमाल करते हैं। हालही में सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर भी ऐसा करती पाई गईं थी जिसके चलते उन पर कंपनी ने मुकदमा कर दिया था। लेकिन अगर किसी कंपनी का सीईओ ऐसा करते पकड़ा जाये तो? Realme India के सीईओ पर iPhone इस्तेमाल करने का आरोप है। ऐसा माना जा रहा है कि Realme India के CEO माधव शेठ ने iPhone का उपयोग करना शुरू कर दिया है या फिर वे कुछ समय से इसका उपयोग कर रहे हैं। ये संदेह उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद पैदा हुआ है।
16 नवंबर को, माधव शेठ ने Realme 3 और 3i की ताज़ा जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था। जब आप iPhone या एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर ट्विटर उपयोग करते हैं तो ट्वीट करने पर नीच लिख कर आ जाता है। शेठ के ट्वीट के नीचे लिखा हुआ था “ट्विटर फ्राम iPhone”। ज़्यादातर सीईओ और ब्रांड एंबेसडरों के ट्विटर अकाउंट उनकी पीआर टीम हैंडल करती है ऐसे में ये ट्वीट भी उनकी पीआर टीम द्वारा किया जा सकता है।
लेकिन अगर ये उन्होंने ही किया है तो उनका नाम भी उस सूची में जुड़ जाएगा जिन्होंने किसी और एंड्राइड स्मार्टफोन कंपनी के लिए काम लारते हुए iPhone इस्तेमाल करने जैसा बड़ा ब्लंडर किया है। इस से पहले सैमसंग ने रूस में अपनी ही ब्रांड एंबेसडर पर मुकदमा कर दिया था। उस सेलेब्रिटी की गलती सिर्फ इतनी ही थी कि उसने टीवी इंटरव्यू के दौरान सैमसंग के बजाय आईफोन का इस्तेमाल किया था।
दरअसल 36 साल की सेनिया सोबचक रूस में सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर हैं। सैमसंग के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कंपनी का ही फोन इस्तेमाल करेंगी। सेनिया रूस की जानी-मानी अदाकारा, टीवी एंकर, पत्रकार और राजनीति में सक्रिय शख्सियत हैं। सैमसंग के अलावा वनप्लस के ब्रांड एंबेसडर रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी iPhone इस्तेमाल करते हुए पाये गए थे।