Realme GT7 Launched: रियलमी ने वादे के मुताबिक, चीन में अपनी GT-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme GT7 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 7200mAh बड़ी बैटरी, 6.8 इंच डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर, 16GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए है। नया रियलमी स्मार्टफोन 6500 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस और AI सिग्नल ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। आपको बताते हैं नए रियलमी जीटी7 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

realme GT7 specifications

रियलमी जीटी7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2800×1280 पिक्सल) 144 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2600 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और फुल-ब्राइटनेस DC Dimming ऑफर करती है। फोन में 3.73 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9400+ 3nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Immortalis-G925 मिलता है।

Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका

रियलमी के इस हैंडसेट को 12GB रैम/16GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB/512GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड RealmeUI 6.0 के साथ आती है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।

Realme GT7 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Vivo T4 5G: वीवो ने सबको पछाड़ा! लॉन्च कर दिया 7300mAh बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, दाम भी है कम

इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 162.42×75.97×8.25mm और वजन 203 ग्राम है। स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है व IP68+IP69 रेटिंग ऑफर करता है। नए जीटी7 में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो और Hi-Res ऑडियो मिलते हैं।

रियलमी जीटी7 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7200mAh बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.4, NFC, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

realme GT7 Price

रियलमी जीटी7 स्मार्टफोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में आता है। स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2599 युआन (करीब 30,400 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,899 युआन (करीब 33,900 रुपये) है।

जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,299 युआन (करीब 38,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,799 युआन (करीब 44,400 रुपये) है।

फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और हैंडसेट की बिक्री चीन में 29 अप्रैल से शुरु होगी।