Realme ने एक कॉन्फ्रेन्स में सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme GT2 Master Explorer Edition पेश कर दिया। रियलमी चीन के वाइस प्रेसिडेंट और रियलमी के ग्लोबल मार्केटिंग प्रेसिडेंट Xu Qi ने कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट का व्हाइट कलर वेरियंट लॉन्च किया। Realme GT2 Master Explorer edition- Iceland नए प्रोडक्ट का ऑफिशल नाम है। आपको बताते हैं रियलमी जीटी2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Realme GT2 Master Explorer Edition specifications
रियलमी जीटी2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन में 6.7 इंच 2412×1080 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी जीटी2 मास्टर एक्स्पोलरर एडिशन में रियर पर 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा फोन में 100W GaN चार्जिंग दी गई है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। गौर करने वाली बात है कि स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 25 मिनट में ज़ीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

बता दें कि जब यह प्रोडक्ट लॉन्च होगा तो कंपनी का पहला फोन होगा, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर और LPDDR5x रैम दी जाएगी। इसक अलावा अधिकतर रिपोर्ट में पता चला है कि फोन में ब्रैंड-न्यू Pixelworks X7 इंडिपेन्डेन्ट ग्राफिक्स चिप मिलेगा।

स्मार्टफोन में इसके अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन ग्रे, व्हाइट, ऑरोरा और एप्रिकॉट कलर वेरियंट में आता है। इसके अलावा इस फोन में एक कंपस, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, एक्सीलेरोमीटर और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।