Realme GT Neo 6 SE Launched: रियलमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी जीटी नियो 6 एसई आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया है। नया फोन 2023 में लॉन्च हुए GT Neo 5 SE का अपग्रेड वेरियंट है। नए Realme GT Neo 6 SE में 6000 निट्स डिस्प्ले, पावरफुल स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 512 जीबी तक स्टोरेज और 16 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए रियलमी स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
Realme GT Neo 6 SE Specifications
रियलमी जीटी नियो 6 स्मार्टफोन में 6.78 इंच फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इंडस्ट्री का यह पहला ऐसा फोन है जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। बता दें कि 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस यूजर को HDR कॉन्टेन्ट या खास वक्त ही मिलेगी। फोन में आमतौर पर अधिकतम 1600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। जबकि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए मैनुअल ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
रियलमी ने इस फोन में नई Greenfield AI आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी और AI गेमिंग आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। यह फोन सिल्वर और ग्रीन कलर में आता है। Realme GT Neo 6 SE में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
फिट करने की टेंशन खत्म! कहीं भी उठाकर ले जाएं ये सस्ता चलता-फिरता एसी, 50 डिग्री में भी लगेगी सर्दी!
डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ के लिए SUPERVOOC S पावर मैनेजमेंट चिप के साथ आती है। बड़ी बैटरी के बावजूद हैंडसेट का वजन सिर्फ 191 ग्राम है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme GT Neo 6 SE में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेंसर मिलता है।
इसके अलावा इस हैंडसेट में IR ब्लास्टर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, ऑल-राउंड NFC, IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट लेटेस्ट Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Realme GT Neo 6 SE Price
रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन चीन में 17 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन, 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2099 युआन और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399 युआन है।