Realme ने इंडोनेशिया में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में मंगलवार को Realme GT Neo 3, Realme GT Neo 3T और Realme Buds Air 3 Nitro Blue edition लॉन्च कर दिए। इस इवेंट में लॉन्च हुए Realme GT Neo 3T बात करें तो इसमें 6.62 इंच एमोलेड E4 स्क्रीन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं रियलमी जीटी नियो 3टी के बारे में सबकुछ…
Realme GT Neo 3 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 150W और 80W चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है। रियलमी जीटी नियो 3 के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही पता हैं क्योंकि इसे चीन और भारत में लॉन्च किया जा चुका है।
Realme GT Neo 3T Specifications
रियलमी जीटी नियो 3T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम मिलती है। इसके अलावा 5 जीबी तक रैम को एक्सटेंड करने का विकल्प भी है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.62 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। Realme GT Neo 3T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, हाई-रेजॉलूशन ऑडियो जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
बात करें कैमरे की तो रियलमी जीटी नियो 3टी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Realme GT Neo 3T
कीमत की बात करें तो रियलमी जीटी नियो 3टी की कीमत IDR 5,499,000 (करीब 36,500 रुपये) से शुरू होती है। फोन इंडोनेशिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 24 जून से शुरू हो जाएगी। हैंडसेट को डैश यलो और शेड्स ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।