Realme ने गुरुवार को अपने Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन वेरियंट लॉन्च कर दिया। नया Realme GT Neo 3 Thor: Love and Thunder edition को कंपनी ने Marvel Studios के साथ मिलकर बनाया है। इस स्पेशल एडिशन के साथ बॉक्स में कुछ गिफ्ट और एक्सेसरीज भी मिलती हैं। जानें रियलमी जीटी नियो 3 थॉर: लव ऐंड थंडर एडिशन के बारे में सबकुछ…

Realme GT Neo 3 ‘Thor: Love and Thunder’ Edition Specifications
Realme GT Neo 3 Thor Love and Thunder Edition कंपनी ने 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। फोन नाइट्रो ब्लू कलर वेरियंट में आता है। बता दें कि किसी स्पेशल एडिशन डिवाइस से अलग इस फोन के रियर पैनल पर कोई स्पेशल डिजाइन नहीं दी गई है। इसके साथ ही कोई Thor थीम यूजर इंटरफेस भी नहीं मिलता है।

जीटी नियो 3 थॉर लव ऐंड थंडर एडिशन के बॉक्स को जरूर बदला गया है। रेगुलर जीटी नियो 3 पैकेजिंग की जगह कंपनी ने Thor Love and Thunder edition बॉक्स में फोन को पैक किया है। नए बॉक्स की डिजाइन, मार्वल स्टूडियो की थॉर मूवी से प्रेरित है और इसमें कुछ थीम गुडीज भी मिलती हैं। इनमें थीम कार्ड, वॉलपेपर्स, स्टिकर्स मेडल और एक नया सिम ट्रे टूल शामिल हैं।

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रियलमी जीटी नियो 3 ‘थॉर: लव ऐंड थंडर’ में ओरिजिनल डिवाइस वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट है। यह फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में आता है।

कैमरे की बात करें तो जियो नियो 3 के इस स्पेशल एडिशन फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स, एनएफसी, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन के साथ आता है।

Realme GT Neo 3 ‘Thor: Love and Thunder’ Edition Price in India
रियलमी जीटी नियो 3 के स्पेशल एडिशन की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं कुछ बैंक ऑफर्स के साथ प्रीपेड ऑर्डर पर 3,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। डिवाइस की बिक्री 13 जुलाई से शुरु होगी।