Realme GT 8 Pro Launched: रियलमी ने भारत में आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने Realme GT 8 Pro Dream Edition से भी पर्दा उठा दिया है। रियलमी जीटी 8 प्रो में 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। नए रियलमी फओन में 200MP टेलिफोटो कैमरा, 512GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें रियलमी जीटी 8 प्रो और जीटी 8 प्रो ड्रीम एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme GT 8 Pro, Realme GT 8 Pro Dream Edition Price

रियलमी जीटी 8 प्रो के 12 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये है। जबकि 16GB रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 78,999 रुपये है।

Lava Agni 4 Launch: देसी कंपनी लाई 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

वहीं Realme GT 8 Pro Dream Edition को 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर 25 नवंबर से शुरू होगी। जीटी 8 प्रो को डेयरी व्हाइट और अर्बन ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी 5000 रुपये तक बैंक डिस्काउंट और फ्री डेको सेट ऑफर कर रही है। जबकि ड्रीम एडिशन पर कोई डिस्काउंट नहीं है।

सरकारी कंपनी ने दिया लाखों मोबाइल ग्राहकों को झटका, कम कर दी इस सस्ते प्लान की वैलिडिटी, अब मिल रहे ये फायदे

Realme GT 8 Pro Features

रियलमी जीटी 8 प्रो स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI 7.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.79 इंच QHD+ (1,440×3,136 पिक्सल) BOE Q10 Flexible AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, HDR सपोर्ट करती है। स्क्रीन 508ppi पिक्सल डेनसिटी, 19.6:9 आस्पेक्ट रेशियो और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

रियलमी जीटी 8 प्रो में क्वालकॉम का 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में vapour chamber कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Realme GT 8 Pro में Ricoh GR-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा लेंस हैं जो 120x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रियलमी के इस फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन में डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। Realme GT 8 Pro का डाइमेंशन 161.80×76.87×8.20mm और वजन 214 ग्राम है।

रियलमी के इस फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन में डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। Realme GT 8 Pro का डाइमेंशन 161.80×76.87×8.20mm और वजन 214 ग्राम है।

रियलमी के इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिंट लाइट सेंसर, लर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप और हॉल सेंसर दिए गए हैं। Realme GT 8 Pro में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।