Realme GT 7 Pro Launched: रियलमी ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro लॉन्च कर दिया है। रियलमी जीटी 7 प्रो कंपनी का लेटेस्ट फोन है। रियलमी के नए फोन में पिछले रियलमी जीटी प्रो और रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन की तुलना में अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं। Realme के इस लेटेस्ट फोन में 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और 5800mAh बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध कराया गया है। रियलमी जीटी 7 प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Realme GT 7 Pro Price in India
रियलमी जीटी 7 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 65,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
मोबाइल टावर की जरूरत खत्म! अब सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा आपका स्मार्टफोन
हैंडसेट की बिक्री 29 नवंबर से दोपहर 12 बजे से रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमजॉन पर शुरू होगी। जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन मार्स औरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर्स में मिलेगा।
Realme GT 7 Pro Specifications
रियलमी जीटी 7 प्रो में 6.78 इंच बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रएश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ कॉन्टेन्ट सपोर्ट करती है। फोन की बॉडी ऐल्युमिनियम से बनी है और AG ग्लास रियर पैनल दिया गया है। रियलमी के इस हैंडसेट IP69 रेटिंग दी गई है।
Google ने जारी की एडवाइजरी: ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो जान लें ये 5 टिप्स
Realme GT 7 Pro नए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाल पहला फोन है। चिपसेट 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.45×76.89×8.55mm और वजन 222 ग्राम है। फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
रियलमी जीटी 7 प्रो फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन Realme UI 6.0 के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि फोन में तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया है।