Realme GT 7, Realme GT 7T Launched: रियलमी ने आखिरकार भारत में अपना GT-Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। Realme GT 7, Realme GT 7T और Realme GT 7 Dream Edition को भारत समेंत ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया। रियलमी के इन तीनों नए स्मार्टफोन्स को 7000mAh बैटरी के साथ उपलब्ध कराया गया है। रियलमी जीटी 7 और रियलमी जीटी 7टी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 512GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम ऑप्शन दिए गए हैं। जानें रियलमी जीटी 7 और रियलमी जीटी 7टी की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Realme GT 7, Realme GT 7T Price

रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 46,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन आइससेंस ब्लैक और आइससेंस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

भारत, US और दुबई में क्या होगी नए आईफोन 17 की कीमत? लॉन्च डेट, डिजाइन, कैमरा से जुड़ी हर डिटेल

वहीं रियलमी जीटी 7टी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 41,999 रुपये है। फोन को IceSense Black, IceSense Blue और Racing Yellow कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहक Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन को बैंक ऑफर्स के साथ क्रमशः 34,999 रुपये और 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 30 मई दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन व रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करते हैं फोटो तो हो जाएं अलर्ट, नया स्कैम लूट लेगा जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें

Realme GT 7 Dream Edition के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Realme GT 7 Specifications

रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 6.78 इंच 1.5K (1,264×2,780 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर के साथ आने वाला Realme GT 7 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल S5KJN5 टेलिफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल OV08D10 अल्ट्रा-वाइड कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा 120fps पर 4K स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट कैमरा 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी जीटी 7 में ब्लूटूथ 5.4, डुअल-बैंड जीपीएस, एनएफसी और वाई-फाई 7 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में IP69 रेटिंग मिलती है। नए फोन में AI-बेस्ड फीचर्स जैसे AI Glare Removal, AI Landscape+ और AI Translator आदि मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162.42×76.13×8.30mm और वजन 206 ग्राम है।

Realme GT 7T Specifications

रियलमी जीटी 7टी में सिम, सॉफ्टवेयर, सेल्फी कैमरा, बैटरी और चार्जिंग स्पीड रियलमी जीटी 7 वाले ही हैं। जीटी 7टी स्मार्टफोन में 6.80 इंच (1,280X2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400-Max चिपसेट और 12GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

कैमरे की बात करें तो Realme GT 7T में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल OV08D10 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 7000mAh बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.42×75.97×8.88mm और वजन 205 ग्राम है।

रियलमी ने जीटी 7 और जीटी 7टी स्मार्टफोन में 4 OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।