Realme GT 6T vs Poco F6 5G:रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6टी लॉन्च किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च हुए Poco F6 5G से टक्कर मिलेगी। रियलमी जीटी 6टी और पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन मिड-रेंज में आते हैं और दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। इन दोनों मिड-रेंज फोन में क्या-कुछ है फर्क? जानें Realme GT 6T और Poco F6 5G स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Display
रियलमी जीटी 6टी में 6.78 इंच 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। जीटी 6टी में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
वहीं पोको एफ6 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ फिक्स्ड रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन 2400 निट्स पीक ब्राइटने के साथ आता है।
Vivo Y36t स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री, इसमें है 6GB रैम और 5000mAh बैटरी
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Performance
पोको एफ6 स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी पावरफुल चिपसेट है। इस प्रोससेर के साथ फोन में गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और दूसरे मल्टीटास्क आसानी से परफॉर्म किए जा सकते हैं।
रियलमी जीटी 6टी की बात करें तो इसमें भी दमदार स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। भले ही यह प्रोसेसर 8s Gen 3 जैसा दमदार ना हो लेकिन इसमें अधिकतर काम जैसे हैवी गेमिंग भी आसानी से पॉसिबल है।
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Camera
दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।
पोको एफ6 में Sony IMX882 सेंसर मौजूद है जो कम रोशमी में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। Realme GT 6T में Sony LYT-600 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और यूजर्स को इसके साथ निश्चित तौर पर ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
Realme GT 6T स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पोको एफ6 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Battery Life, Charging
रियलमी जीटी 6टी को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जबकि पोको एफ6 में 5000mAh बैटरी मिलती है। LTPO डिस्प्ले के चलते फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा है।
दोनों फोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं लेकिन रियलमी के हैंडसेट में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। जिसके चलते यह फोन सिर्फ 10 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। वहीं पोको के हैंडसेट में 90W फास्ट चार्जिंग ही दी गई है।
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Design, Build
पोको एफ6 स्मार्टफोन की मोटाई 7.8mm है जबकि रियलमी जीटी 8.65mm स्लिम है। पोको के फोन का वज़न 179 ग्राम जबकि जीटी 6टी का वजन 191 ग्राम है। दोनों फोन्स में ग्लास बैक पैनल और मेटल फ्रेम दिया गया है।
Realme GT 6T में नैनो मिरर फिनिश के साथ ज्यादा यूनीक डिजाइन दी गई है। वहीं पोको एफ6 में कन्वेंशनल डिजाइन मिलती है।
ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो Realme GT 6T में IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। जबकि पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Software
दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड कस्टम UIs के साथ आते हैं। पोको एफ6 में Xiaomi HyperOS जबकि रियलमी जीटी 6टी में Realme UI 5 दिया गया है। इन दोनों फोन्स में 3 ऐंड्रॉयड वर्जन अपडेट और 4 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।
Realme GT 6T vs Poco F6 5G Price
पोको एफ6 स्मार्टफोनके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि रियलमी जीटी 6टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है।