Realme GT 6T Launched: रियलमी ने भारत में अपनी GT Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme GT 6T कंपनी का नया फोन है और इसके साथ ही देश में 2 साल बाद जीटी सीरीज की वापसी हो रही है। नए रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

Realme GT 6T Price

रियलमी जीटी 6टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 30,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 32,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 35,999 रुपये रखा गया है। टॉप-एंड 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 39,999 रुपये में आता है।

Microsoft ने लॉन्च किए Copilot+ वाले नए लैपटॉप, AI फीचर्स वाले लैपटॉप को लेकर कंपनी का दावा- Macbook Air M3 से 58 प्रतिशत फास्ट

रियलमी के इस फोन को ऐमजॉन इंडिया, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर 29 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का लॉन्च प्राइस 30,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 32,999 रुपये, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें रियलमी जीटी 6टी के चारों वेरियंट को 4000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

टाटा की कंपनी का जबरदस्त ऑफर! 1209 रुपये की EMI पर घर ले जाएं 1 टन AC, पास नहीं फटकेगी गर्मी, 5 साल तक खराबी की नो टेंशन

बैंक ऑफर के बाद चारों वेरियंट को क्रमशः 26,999 रुपये, 28,999 रुपये, 31,999 रुपये और 35,999 रुपये में खरीदने का मौका है। ग्राहक ICICI बैंक, SBI बैंक और HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ छूट पा सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी हैं।

Realme GT 6T Specifications

रियलमी जीटी 6T स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2780×1264 पिक्सल) 120 हर्ट्ज़ 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 6000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 732 GPU है। Realme GT 6T में 8 जीबी/12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट, IP65 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट), इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो के साथ आता है।

Realme GT 6T का डाइमेंशन 162×75.1×8.65mm और वजन 191 ग्राम है। इस फोन में अपर्चर एफ/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। कैमरे से 4K तक 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। रियलमी के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 162×75.1×8.65mm और वजन 191 ग्राम है।

रियलमी के इस फोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।