Realme GT 5G: रियलमी ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि वह रियलमी जीटी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी, जो उसका एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। अब कंपनी ने भारतीय वेबसाइट पर इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दे दी है, जिस पर लिखा लॉन्च सून।
पोस्टर में नीचे लॉन्च की तारीख 3 जून और समय लिखा है। हालांकि कंपनी ने अपने रियलमी जीटी का नाम मेंशन नहीं किया है लेकिन हाल ही में कंपनी ने रियलमी जीटी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और इस पोस्टर में क्वालकॉम का जिक्र है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन रियलमी जीटी होगा। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, यह Realme GT 5G है।
Realme GT के स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल कटआउट दिया गया है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे या नहीं, उस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
रियलमी जीटी के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 4500 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इसमें 65 वाट का चार्जर दिया है, जो एक पावरफुल चार्जर है। इससे स्मार्टफोन तेजी से चार्ज होता है।