Realme GT 5 Pro Spotted: रियलमी पिछले कुछ दिनों से लगातार आने वाले जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन के बड़े फीचर्स के बारे में जानकारी दे रही है। रियलमी ने चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo पर अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। Realme GT 5 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन फोन को नवंबर 2023 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि रियलमी जीटी 5 प्रो कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है।

Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल ( जनवरी 2022) में चीन में लॉन्च किया गया है। अब लॉन्च से पहले डिवाइस को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Geekbench पर देखा गया है।

बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखा Realme GT 5 Pro

रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर मॉडल नंबर RMX3888 के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि दूसरी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी फन को इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। फोन के मदरबोर्ड पर ‘pineapple’ कोडनेम का जिक्र है। रियलमीके इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) प्रोसेसर मिलने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।

Realme GT 5 Pro को 16 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट किया गया है। लॉन्च के समय हैंडसेट को कई दूसरे ऑप्शन में भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

गीकबेंच के सिंगल-कोर में रियलमी जीटी 5 प्रो में 1229 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4699 पॉइन्ट स्कोर किए।

टीजर्स के मुताबिक, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन में 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन मिलेगी। फोन में एडवांस्ड लो-लाइट टेलिफोटो फोटोज के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में Sony Lytia प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने की पुष्टि हो चुकी है। रियलमी जीटी 5 प्रो की एक कथित लाइव इमेज से खुलासा हुआ है कि फोन में रियर पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर चार कटआउट दिए गए हैं।