Realme GT 3 Launched: रियलमी ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (Mobile World Congress) में अपनी GT Series का नया स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Realme GT 3 की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाली 240W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकंड में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। रियलमी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोससेर, 16GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। जानें नए रियलमी फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme GT 3 Price
रियलमी जीटी 3 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 649 डॉलर ( करीब 53,600 रुपये) है। फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध कराया गया है। कंपनी द्वारा डिवाइस की बिक्री से जुड़ी जानकारी आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है।
Realme GT 3 Specifications
रियलमी जीटी 3 में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2772 × 1240 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में दिए पंच-होल में सेल्फी सेंसर मिलता है।
लेटेस्ट जीटी 3 सीरीज स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोससेर दिया गया है। फोन में इंटिग्रेटेड एड्रेनो GPU मिलता है। रियलमी के इस लेटेस्ट हैंडसेट में 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI के साथ आता है।
Realme GT 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर और OIS सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में हाई-रेजॉलूशन 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
रियलमी की लेटेस्ट जीटी सीरीज स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए 240W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमस ऑडियो सपोर्ट के लिए स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है।
Realme GT 3 को पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट का वज़न 199 ग्राम और डाइमेंशन 163.85 × 75.75 × 8.9mm है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
