Realme GT 3 240W Launch on 28 February: रियलमी अपने नए प्रीमियम फोन Realme GT 3 को 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme ने हाल ही में पुष्टि की है कि कंपनी 28 फरवरी को MWC 2023 में ग्लोबल मार्केट के लिए रियलमी जीटी 3 से पर्दा उठाएगी। डिजाइन का खुलासा करने के अलावा चीनी कंपनी ने फोन में 240W SuperVOOC चार्जिंग मिलने की भी पुष्टि कर दी है। लेकिन अभी तक डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स का खुलाास नहीं किया गया है। अब बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर डिवाइस के दिखने से मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं।
Realme RMX3709 मॉडल नंबर वाले एक फोन को गीकबेंच पर देखा गया है।
Realme GT 3 240W Specifications
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो रियलमी जीटी 3 240W के सारे स्पेसिफिकेशन्स यहां लिस्ट कर दिए गए हैं। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 3.00 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम चिपसेट दिया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 हो सकता है। Realme GT 3 240W स्मार्टफोन, चीन में इसी महीने लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 240W का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।
इसके अलावा लिस्टिंगसे पता लगा है कि डिवाइस में 16GB रैम दी जाएगी। फोन में ऐंड्रॉयड 13 OS मिलेगा। गीकबेंच 5 पर फोन ने सिंगल-कोर में 1265 और मल्टी-कोर में 3885 स्कोर किया।
रियलमी जीटी 3 में 6.74 इंच ओलेड 1.5K डिस्प्ले हो सकती है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। फोन में 4600mAh बैटरी और रियलमी यूआई 4.0 के साथ ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जीटी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।
इससे पहले डिवाइस को पहले भी इंडोनेशिया के TKDN, यूरोप के EEC और Bluetooth SIG जैसे प्लैटफॉर्म पर देखा जा चुका है। इसके अलावा Realme GT3 240W को थाइलैंड के NBTC डेटाबेस पर भी लिस्ट किया गया था।