Realme GT 2 Pro vs OnePlus 10 Pro : अगर आप लेटेस्ट स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो मार्केट में दो नए स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए है जो कि 5G टेक्नोलॉजी और एडवास फीचर्स से लैस हैं। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 50 से 71 हजार रुपये के बीच में है। अगर Realme GT 2 Pro और OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में से किसी एक का चुनाव करना हो तो जानिए इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Realme GT 2 Pro vs OnePlus 10 Pro की कीमत – Realme GT 2 Pro की कीमत बेस मॉडल 8GB + 128GB स्टोरेज के लिए 49,999 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए 57,999 रुपये है। स्मार्टफोन पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा और इसे Realme.com, Flipkart, रिटेलर स्टोर से 14 अप्रैल से खरीदा जा सकता है।
इसके साथ Realme 9 4G की 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज की कीमत 17,999 है जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। हैंडसेट मेटर ब्लैक, स्टैजेज व्हाइट और सनगोल्ड विकल्प में उपलब्ध है। इसे 12 अप्रैल से Realme.com, Flipkart और रिटेल स्टोर्स खरीद सकते हैं।
OnePlus 10 Pro ने दो वेरिएंट पेश किए हैं, 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। जबकि 12GB/256GB वेरिएंट मॉडल की कीमत 71,999 रुपये होगी। इसे अमेज़न इंडिया से 5 अप्रैल, 2022 से खरीदा जा सकता है।
Realme GT 2 Pro vs OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन – Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर संचालित है। इसमें 6.7 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेस रेट और कॉर्निंग गोरिला ग्लास के साथ आता है। यह Snapdragon 8 Gen 1 SoC पर संचालित है। जिसें 12GB RAM से जोड़ा गया है। हीट से बचाने के लिए इसमें स्टीललेस धातु के साथ ही कुलिंग फीचर भी ऐड किया गया है।
जबकि OnePlus 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन एक पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन देता है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। वनप्लस पहली बार अपने फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रहा है। इसके साथ ही यह Android 12 और ColorOS 12 पर चलता है। इसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। वनप्लस 10 प्रो 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जर के साथ आता है।
Realme GT 2 Pro vs OnePlus 10 Pro का कैमरा – Realme GT 2 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड, 2MP का माइक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Realme GT 2 Pro में 32MP के लिए सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें 512GB का स्टोरेज अलग से जोड़ा जा सकता है।
OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें 48MP का मुख्य Sony लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP का मैक्रो शूटर है। 10 प्रो में 32MP का सेल्फी कैमरा है। वनप्लस 10 प्रो हैसलब्लैड ब्रांडिंग के साथ भी आता है।