fitness band in india: Realme Band खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी के पहले फिटनेस बैंड की सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर शुरू होगी। आइए अब आपको रियलमी फिटनेस बैंड (fitness band) की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme Band Price in India

रियलमी बैंड की भारत में कीमत 1,499 रुपये है। रियलमी बैंड के तीन कलर स्ट्रैप उतारे गए हैं, ब्लैक, येलो और ग्रीन। वहीं, मी बैंड 4 चार कलर स्ट्रैप में उपलब्ध है, ब्लैक, ऑरेंज, पर्पल और Burgundy।

Realme Band Features

रियलमी बैंड में 0.96 इंच ओलेड स्क्रीन (80×160 पिक्सल) है और 3डी टेम्पर्ड ग्लास है। रियलमी के पहले फिटनेस बैंड में कलर डिस्प्ले, गौर करने वाली बात यह है कि रियलमी बैंड में नेविगेशन के लिए केवल टच बटन मिलेगा।

रियलमी बैंड के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें तीन एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, रोटर वाइब्रेशन मोटर और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 है। यह बैंड एंड्रॉयड 5.0 और ऊपर के वर्जन के साथ सपोर्ट करता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो बैंड में 90 mAh की बैटरी दी गई है।

रियलमी बैंड को IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यूजर को Realme Band में 9 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जैसे रनिंग, बाइकिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा, क्लाइबिंग, स्पिनिंग, फिटनेस और क्रिकेट मोड शामिल है।

यह बैंड 5 लेवल ब्राइटनेस सपोर्ट करता है जिसे रियलमी लिंक ऐप (Realme Link App) से एडजस्ट किया जा सकता है। रियलमी बैंड की खासियत की बात करें तो इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए किसी वायर की जरूरत नहीं है। यूजर बैंड को सीधे यूएसबी-ए पोर्ट में प्लग करके भी चार्ज कर सकते हैं।

Amazon पर 64MP कैमरे वाला Samsung Galaxy M31 ऐसे मिल सकता है 7,299 रुपये में! जानें खासियतें

Smartphone Tips: बढ़ानी है स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ तो ये टिप्स आएंगे आपके काम