Realme Fitness Band: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अगले साल 2020 में फिटनैस ट्रैकर सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है। Realme के सीईओ माधव सेठ ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि कंपनी रियलमी फिटनेस बैंड पर काम कर रही है। इस बात की जानकारी YouTube पर Ask Madhav के लेटेस्ट एपिसोड 13 के जरिए सामने आई है। आइए आपको आगामी रियलमी फिटनेस बैंड के बारे में बताते हैं।
Realme Fitness Band Launch Date: रियलमी सीईओ माधव सेठ ने कहा कि कंपनी फिटनेस बैंड पर काम कर रही है, बता दें कि रियलमी इस डिवाइस को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, रियलमी फिटनेस बैंड लॉन्च डेट की सटीक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। Realme के आगामी फिटनेस बैंड से संबंधित अधिक जानकारी भी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
Realme Fitness Band फिटनेस बैंड सेगमेंट में Xiaomi से मुकाबला करेगा। शाओमी ने हाल ही में भारत में अपने मी बैंड 3आई को मोनोक्रोम डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। Mi Band 3i Price in India की बात करें तो मी बैंड 3आई की भारत में कीमत 1,299 रुपये है।
याद करा दें कि हाल ही में माधव सेठ ने द मोबाइल इंडियन को इस बात की भी पुष्टि की थी कि कंपनी 108MP कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रियलमी के 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले फोन की अधिक जानकारी के लिए हमारी पूर्व खबर को पढ़ें।
Realme केवल स्मार्टफोन ब्रांड नहीं बल्कि टेक-लाइफस्टाइल ब्रांड बनना चाहती है। माधव सेठ ने पहले द मोबलाइ इंडियन को बताया था कि कंपनी कई इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है और रियलमी इसमें से कुछ को अगले साल के शुरुआत में लॉन्च करेगी।

