Realme Days Sale: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी की वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर Realme Sale आज यानी 17 फरवरी 2020 से शुरू हो गई है। यदि आप भी नया Realme Smartphone खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बता दें कि रियलमी सेल 21 फरवरी 2020 तक लाइव रहेगी। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि रियलमी सेल में आखिर कौन-कौन से रियलमी फोन पर मिलेगा डिस्काउंट।
Realme Days Sale: इन रियलमी स्मार्टफोन्स पर है डिस्काउंट और ऑफर्स
Realme XT Price: रियलमी एक्सटी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। यानी रियलमी ब्रांड के इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 64MP कैमरा सेंसर दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Realme XT Offers: ग्राहकों को इस फोन के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, Mobikwik का इस्तेमाल करने पर 100 प्रतिशत तक सुपरकैश (500 रुपये) और Cashify के जरिए पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
Realme 5 Price: रियलमी फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
4 जीबी रैम और 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट को 10,499 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब तीनों ही वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। ऑफर की बात करें तो इस फोन के साथ केवल एक ही ऑफर मिल रहा है, मोबिक्विक का इस्तेमाल करने पर 100 प्रतिशत तक सुपरकैश (500 रुपये) है।
Realme X Price: फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 14,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
Realme X Offers: रियलमी एक्स के साथ दो ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं, Cashify के जरिए पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट और मोबिक्विक के इस्तेमाल पर 100 प्रतिशत तक सुपरकैश (500 रुपये) है।
Realme 5 Pro Price: रियलमी फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 11,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये), 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 12,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये)।
वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट को 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। सभी वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट है। इस फोन के साथ भी रियलमी एक्स के समान ही ऑफर्स मिल रहे हैं।
अन्य विकल्प
Realme 5i: रियलमी ब्रांड के इस फोन पर छूट तो नहीं लेकिन फोन पर ऑफर्स जरूर उपलब्ध हैं। MobiKwik का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत सुपरकैश (500 रुपये) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 7,550 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।
6,999 रुपये वाला Realme 3i मिल रहा 49 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट