Realme Days Sale: पुराने स्मार्टफोन से आ गए हैं परेशान और खरीदना चाहते हैं नया मोबाइल तो आज आपके पास हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ब्रांड के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। जी हां, सही पढ़ा आपने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 8 सितंबर से शुरू हुई रियलमी डेज़ सेल का आज यानी 11 सितंबर को आखिरी दिन है।
सेल में कई Realme Mobiles फोन्स पर डिस्काउंट कह लीजिए या फिर कह लें की सस्ते में बेचे जा रहे हैं। सेल समाप्त होने से पहले हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे की कौन-कौन से रियलमी स्मार्टफोन्स पर आपको छूट मिलेगी।
Realme 6i Price in India
इस रियलमी फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4300 एमएएच की दमदार बैटरी के अलावा बड़ा डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी 6आई के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 12 प्रतिशत की छूट के बाद इसे 13,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Realme 6 Price in India
रियलमी 6 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट, फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

Realme Days Sale का आज आखिरी दिन (फोटो- फ्लिपकार्ट)
रियलमी 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 16 प्रतिशत की छूट के बाद 14,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Realme X2 Pro Price in India
रियलमी एक्स2 प्रो की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
रियलमी फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को वैसे तो 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन इस फोन के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये तक की छूट है। एक्सचेंज ऑफर के तहत छूट का पूरा लाभ मिलने पर ये फोन 25,999 रुपये में पड़ेगा।
Realme X Price in India
रियलमी एक्स की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैग 710 ऑक्टा-कोर चिपसेट और सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

इस फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की आज इस फोन पर ग्राहकों को 2000 रुपये की छूट मिलेगी, लेकिन ये छूट प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर ही मिलेगी। ऐसे में इस फोन का ये मॉडल आपको 15999 रुपये में पड़ेगा।