Realme Days Sale की शुरुआत हो चुकी है और यह 14 मई तक चलेगी। इस दौरान रियलमी 8 5G को सस्ते में खरीदने का मौका है। इसके अलावा अन्य रियलमी के फोन भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल के दौरान 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।
रियलमी 8 5G को बीते महीने लॉन्च किया गया है और और रियलमी 8 सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज के फोन में भारत में तीन स्मार्टफोन हैं, जो रियलमी 8 4जी, रियलमी 8 5जी और रियलमी 8 प्रो 4जी हैं। 4 जी वेरियंट को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जबकि 5जी वेरियंट को बीते महीने लॉन्च किया गया था। सेल के बैनर में रियलमी 8 5जी वैसे तो 14,999 रुपये के साथ लिस्टेड है। इस सेल के दौरान सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट सेविंग प्राप्त होगी।
Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन
रियलमी 8 5जी में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है और इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। कंपनी ने स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए ड्रेगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। रियलमी 8 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी और 18 वाट का क्विक चार्जर दिया है। साथ ही इस फोन में रैम के दो विकल्प हैं, जो 4जीबी रैम और 8जीबी रैम हैं।
Realme 8 5G का कैमरा सेटअप
रियलमी 8 5जी के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो सैमसंग जीएम 1 प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो एक मोनोक्रोम सेंसर है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
रियलमी के ये फोन भी मिल रहे हैं सस्ते
रियलमी डेज सेल के दौरान रियलमी नारजो 20, रियलमी सी25, रियलमी नारोज 30 ए, रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी, रियलमी एक्स 7 5जी आदि को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।