Realme Days Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर आज यानी 1 दिसंबर से रियलमी डेज सेल का आगाज़ हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाली Realme Sale 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी सेल में ऑडियो डिवाइस और Smartwatch को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

Realme Buds Q Price: रियलमी सेल के दौरान रियलमी बड्स क्यू को 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप भी अगर इन्हें खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास बड्स क्यू को 1999 रुपये के बजाय 1599 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका है। Realme Buds Q के कलर वेरिएंट की बात करें तो ग्राहक इन्हें व्हाइट, येलो और ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं।

Realme Buds Wireless Price

रियलमी डेज सेल के दौरान रियलमी बड्स वायरलेस को 200 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक Realme Sale में इस डिवाइस को 1799 रुपये के बजाय 1599 रुपये में खरीद सकते हैं। Realme Buds Wireless के तीन कलर वेरिएंट हैं, ग्रीन, येलो और ऑरेंज।

Realme Buds Air Neo Price

आप भी अगर रियलमी बड्स एयर नियो को खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास इन्हें सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। जी हां, Realme Days Sale के दौरान कंपनी इन्हें 800 रुपये सस्ते में बेच रही है।

Realme Days Sale
Realme Days Sale में Realme Watch समेत कई प्रोडक्ट्स पर है छूट

जी हां, 800 रुपये के डिस्काउंट के बाद Realme Buds Air Neo को ग्राहक 2,999 रुपये के बजाय अभी सेल में 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके तीन कलर वेरिएंट हैं, पॉप व्हाइट, पंक ग्रीन और रॉक रेड। अगर आप रियलमी बड्स एयर नियो के फीचर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Realme Watch Price

अगर आप रियलमी ब्रांड की Smartwatch खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Realme Sale में इस वॉच को ग्राहक 1000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Smartphones Price Cut in November: 2000 रुपये तक सस्ते हुए Oppo A15 समेत ये स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

1000 रुपये की छूट के बाद इस Realme Watch को 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यदि आप भी इस वॉच को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर स्पेसिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।