Realme C85 series launched: रियलमी ने वियतनाम में नई C85 Series से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में Realme C85 Pro और C85 5G मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इन दोनों डिवाइसेज में किफायती दाम पर लंबी बैटरी लाइफ, ब्राइट डिस्प्ले और AI-एन्हेंस्ड फीचर्स मिलते हैं। इन फोन्स में IP69 Pro-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस, 7000mAh बड़ी बैटरी और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 जैसे फीचर्स दिए गए है। जानें रियलमी के इन दोनों फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme C85 Pro, C85 5G specifications

रियलमी सी85 प्रो स्मार्टफोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2344 पिक्सल) सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स है। रियलमी सी85 5जी में 6.8 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

Unique Phones: हो जाइये तैयार, नवंबर में धूम मचाने आ रहे यूनीक लुक-डिजाइन वाले Realme, OnePlus, Oppo के फोन्स

Realme C85 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है इसका मतलब है कि यह यह एक 4G LTE डिवाइस है। जबकि C85 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन्स में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जासकता है। जबकि वर्चुअल रैम 24GB तक एक्सपेंड हो सकती है। इन दोनों फोन्स में 7000mAh बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

सिर्फ बाहर नहीं, अंदर की हवा भी ज़हरीली! Dyson इंजीनियर ने बताए 5 जबरदस्त तरीके जिनसे शुद्ध होगी घर के अंदर की हवा

रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। इन दोनों डिवाइसेज में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

C85 Pro का डाइमेंशन 164.4 x 77.99 x 8.09mm और वजन 205 ग्राम है। जबकि C85 5G की मोटाई 8.38mm और वजन 215 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, डुअल सिम सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और IP69 Pro वाटर रेजिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं।

Realme C85 Pro, C85 5G price

रियलमी सी85 सीरीज वियतनाम में पैरट पर्पल और पीकॉक ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। प्रो एडिशन की कीमत 6,490,000 वियतनामी डॉलर जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 7,690,000 वियतनामी डॉलर से शुरू होती है।