Realme C85 5G Launched: रियलमी ने भारत में आज (28 नवंबर, शुक्रवार) अपनी c-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Realme C85 5G कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। इस बजट रियलमी हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी सी85 5G स्मार्टफोन से 145 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलने का वादा है। आपको बताते हैं इस नए रियलमी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme C85 5G Price in India

रियलमी सी85 5G के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट को 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

फोन की बिक्री 1 दिसंबर से देश में शुरू होगी। Realme C85 5G को पैरट पर्पल और पीकॉक ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराया गया है।

iPhone Air Price cut: ऐप्पल के सबसे पतले आईफोन एयर पर मिल रही 13000 की छूट, Black Friday Sale में रिलायंस का बंपर ऑफर

Realme C85 5G Specifications

रियलमी सी85 5जी में 6.8 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (720×1,570 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है।

Aadhaar पर योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में अब आधार कार्ड को जन्म प्रमाणपत्र नहीं माना जाएगा

Realme C85 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और ARM Mali-G57 MC2 GPU है। रियलमी सी85 5ज स्मार्टफोन में 6GB तक रैम मिलती है। फोन में 12GB तक Dynamic RAM सपोर्ट भी है। इस फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन में 17 ऐप्स तक एक साथ चल जाते है। डिवाइस को ठंडा रखने के लिए एक vapour chamber भी दिया गया है।

रियलमी सी85 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 रियर कैमरा दिया गया है। फोन से 30fps पर 1080 पिक्सल तक रिकॉर्डिंग संभव है। नए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसेस यूजर्स 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो शूट कर सकते हैं।

Realme C85 5G को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन कंपनी का दावा है कि फोन से 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 50 घंटे वीडियो प्लेबैक, 50 घंटे कॉलिंग और 145 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक सिंगल चार्ज में मिल जाएगा। डिवाइस का डाइमेंशन 166.07×77.93×8.38mm और वजन 215 ग्राम है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Realme C85 5G में 5G, 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी के इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर और गायरोस्कोप दिए गए हैं। यह फोन IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट के साथ आता है।