Realme C65 launched:रियलमी ने वियतनाम में अपनी C-Series का नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। Realme C65 कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसे तीन रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। रियलमी सी65 में 6.67 इंच डिस्प्ले, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं। आपको बताते हैं नए Realme Smartphone की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme C65 price

रियलमी सी65 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,690,000 VND (करीब 12,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,290,000 VND (करीब 14,000 रुपरये) और टॉप-ऐंड 8 जीबी रैमव 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,790,000 VND (करीब 16,000 रुपये) है। फिलहाल यह फोन ब्लैक मिल्की वे और पर्पल नेबुला कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE 4 5G: 100W चार्जिंग और 256GB स्टोरेज वाले वनप्लस फोन की बिक्री आज से शुरू, हजारों रुपये की बचत

रियलमी सी65 को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 6 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,000 रुपये होने की उम्मीद है।

Realme C65 specifications

रियलमी सी65 स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। स्क्रीन 625 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। डिवाइस में 12nm मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम व ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU दिया गया है। रियलमी के इस हैंडसेट में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।

Realme C65 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में AI-पावर्ड एक लेंस भी मौजूद है। इस हैंडसेट में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी65 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन IP-54 वाटर-रेजिस्टेंट बॉडी के साथ आता है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, लाइट सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस में डायनामिक बटन और एयर जेस्चर सपोर्ट भी मिलता है।