Realme C63 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपनी C-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी63 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है। नए रियलमी फोन (Realme Phone) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 128GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। Realme C63 5G को देश में 13000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। जानें लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme C63 5G Price

रियलमी सी63 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन स्टारी गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में आता है।

Sunita Williams: 2025 तक धरती पर नहीं लौट पाएंगी सुनीता विलियम्स, क्या ISS पर है 8 महीने का खाना-पानी? स्पेस में कैंसर होने का खतरा

नए C-Series स्मार्टफोन की बिक्री 20 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ई-स्टोर पर शुरू होगी। बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए रियलमी के इस फोन को खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा।

Realme C63 5G Features, Specifications

रियलमी सी63 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच एलसीडी फुलएचडी+ (1604 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.97 प्रतिशत है। फोन में डिस्प्ले पर दी गई पंच होल में फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फिट करने का झंझट खत्म! कहीं भी उठाकर ले जाएं सस्ता Portable AC, सेल में झमाझम मॉनसून ऑफर, दीवार या खिड़की पर लगाने की टेंशन नहीं

Realme C63 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी प्रोसेसर और Mali G57 GPU दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 दिया गया है। डिवाइस में 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन हैं। रैम को 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन को 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी सी63 5जी में अपर्चर एफ/1.86 के साथ 32MP AI कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W Quick Charge सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में मोनो स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.6 × 76.1 × 7.94 mm और वजन 192 ग्राम है।

रियलमी के इस फोन में IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, AI Boost Engine, Mini Capsule 2.0, Dynamic Button जैसे फीचर्स भी हैं।