Realme C61 launched: रियलमी ने आखिरकार भारत में अपनी C-Series के तहत नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी61 कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो ड्यूरेबल और मजबूत बिल्ड के साथ आता है। नए Realme C61 स्मार्टफोन में 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट रियलमी फोन में क्या-कुछ है खास…

Realme C61 Price

रियलमी सी61 स्मार्टफोन को सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,699 रुपये, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट से 1000 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ICICI, HDFC, Axis, SBI और Flipkart Axis बैंक कार्ड के साथ 900 रुपये के डिस्काउंट पर लेने का मौका है।

धड़ाम से गिरा ऐप्पल आईफोन का दाम! पहली बार इतनी कम कीमत पर मिल रहा iPhone 14 Plus, लिमिटेड पीरियड ऑफर

Realme C61 Specifications

रियलमी सी61 स्मार्टफोन में रियर पर 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। हैंडसेट में डेप्थ सेंसर भी है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 6.78 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं YRKKH की अक्षरा, जानें TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस हिना खान की धन-दौलत

Realme C61 स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग दी गई है यानी वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। डिवाइस में UNISOC T612 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 4 जीबी तक रैम मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी के इस फोन को ऐंड्रॉयड 14 OS बेस्ड Realme UI 14 कस्टम स्किन के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी जैसे फीचर्स मिलते हैं।