Realme C53 Sale: रियलमी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन रियलमी सी53 लॉन्च किया है। Realme C53 को आज (26 जुलाई) से पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। C-Series के इस लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को मिनी-कैप्सूल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। जानें रियलमी के इस हैंडसेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Realme C53 कीमत और लॉन्च ऑफर्स

रियलमी सी53 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 10,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत रियलमी के इस फोन पर 500 रुपये डिस्काउंट कूपन मिलेगा। ग्राहक ICICI, HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।

रियलमी सी53 स्मार्टफोन आज (26 जुलाई) से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी के स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन चैम्पियन गोल्ड और चैम्पियन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme C53 फीचर्स

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।

रियलमी सी53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच एचडी+ (1600 × 720 pixels पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 560 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले पर मिनी-कैप्सूल फीचर है। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI T Edition के साथ आता है। हैंडसेट में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है।

Realme C53 में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। स्टोरेज के लिए हैंडसेट में 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रैम को Dynamic RAM फीचर के जरिए 6 जीबी तक एक्सपेंड करने का विकल्प मिलता है। फोन का डाइमेंशन 167.3 × 76.7 × 7.99mm और वजन 182 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।