Realme C53 launched: रियलमी ने आखिरकार अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी53 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मलेशिया में लिस्ट कर दिया गया है। रियलमी के इस लेटेस्ट फोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। नया रियलमी फोन 5000mAh की बैटरी, 2टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट और 6 जीबी रैम जैसे फीचर्स के साथ आता है। आपको बताते हैं लेटेस्ट रियलमी फोन (Realme Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme C53 Specifications

रियलमी सी53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। Realme C53 की मोटाई 7.49 मिलीमीटर है।

Realme C53 स्मार्टफोन में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.82 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए माली-G57 GPU मिलता है। डिवाइस में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस मौजूद है। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Realme C53 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI T वर्जन पर चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme C53 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी इंटरफेस के साथ आता है। हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C53 Price

रियलमी सी53 स्मार्टफोन फिलहाल म्यामांर में Lazada और Shopee रिटेल वेबसाइट पर क्रमशः 550 MYR (9,800 रुपये) और 600 MYR (करीब 10,700 रुपये) में लिस्ट किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- चैंपियन गोल्ड और माइट ब्लैक कलर में आता है। फोन को जल्द ही एशियाई बाजारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, हो सकता है कि भारत में यह फोन लॉन्च ना हो क्योंकि यह हैंडसेट रियलमी नार्ज़ो एन53 का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पहले ही उपलब्ध है।