Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च करने के लिए तैयार है। रियलमी सी53 देश में 19 जुलाई को एंट्री करेगा। ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने हैंडसेट के लिए माइक्रोसाइट बना दी है। इससे फोन की डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को 108MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। जानें रियलमी फोन (Realme Phone) के बारे में विस्तार से…
स्लीक डिजाइन के साथ आएगा Realme C53
रियलमी सी53 के लिए बनी माइक्रोसाइट से फोन की डिजाइन का खुलासा भी हुआ है। यह फोन देखने में Realme 9i जैसा है। हैंडसेट को चमकदार गोल्ड फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस को स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा और इसकी मोटाई 7.9mm है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के पास फोन में ऑडियो जैक दिया गया है। दांयी तरफ हैंडसेट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी दिए गए हैं। पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। ऐसा लगता है कि नया रियलमी फोन 5G सपोर्ट के साथ ना आकर 4G सपोर्ट के साथ आएगा।
उम्मीद है कि लॉन्च के दिन रियलमी सी53 के दाम का खुलासा किया जाएगा। लेकिन रियलमी C-Series के पिछले स्मार्टफोन देखें तो संकेत मिलते हैं कि आने वाले रियलमी सी35 की कीमत 12,000 रुपये के आसपास होगी। इस सीरीज के सबसे महंगे फोन की बात करें तो रियलमी सी55 अभी 10,999 रुपये में उपलब्ध है।
मलेशिया में लॉन्च हो चुका है Realme C53
गौर करने वाली बात है कि Realme C53 स्मार्टफोन को मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। लेकिन इस वेरियंट को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रिर सेंसर के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन की मोटाई 7.49mm है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 6.74 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI T Edition के साथ आता है। बात करें कीमत की तो मलेशिया में फोन की कीमत 599MYR (करीब 10,700 रुपये) है।
रियलमी सी53 स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद सैमसंग, इनफिनिक्स, मोटोरोला और नोकिया से टक्कर मिलेगी। फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया जाने वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा। फोन के बारे में और जानकारी आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है।