Realme C53: रियलमी ने जुलाई 2023 में भारतीय मार्केट में रियलमी सी53 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Realme C53 को लॉन्च के समय 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया था। रियलमी के इस फोन को अब 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। रियलमी सी53 में 5000mAh बैटरी, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और Mini-Capsule डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानिए रियलमी सी53 के नए वेरियंट की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में…

Realme C53 6GB + 128GB कीमत

रियलमी सी53 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 20 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत रियलमी ICICI, SBI, HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Realme का यह फोन इससे पहले 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था। इन फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है। हैंडसेट को चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme C53 स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी सी53 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में 6.74 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। यह फोन मिनी-कैप्सूल डिस्प्ले के साथ आता है जो ऐप्पल आईफोन में मिलने वाले Dynamic Island फीचर की तरह है।

Realme के इस फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6GB तक रैम सपोर्ट मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर और Mali G57 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI T Edition पर चलता है।

Realme C53 में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और पोर्ट्रेट रियर कैमरे दिए गए हैं। यह फोन 3x in-सेंसर डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 167.3 × 76.7 × 7.99mm और वज़न 182 ग्राम है।